Fastblitz 24

सीतापुर पत्रकार हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर ने दिया ज्ञापन

जौनपुर: जनपद सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की निर्मम हत्या के विरोध में तहसील इकाई बदलापुर के जौनपुर प्रेस क्लब ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बदलापुर को सौंपा।

बुधवार सुबह तहसील बदलापुर में पत्रकार हत्या कांड को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब की तहसील इकाई के अध्यक्ष हुबलाल यादव और जिला महामंत्री आशीष पांडेय के नेतृत्व में राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ अति शीघ्र कठोर कार्रवाई करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की भी मांग की गई।

ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा के उच्च स्तरीय गठन के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून और उनके ऊपर फर्जी मुकदमे एससी एसटी आदि जैसे कई उत्पीड़न के मामले को त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की गई है।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव के साथ राजकमल मिश्रा, रामजतन यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, भानुप्रताप, अभिषेक यादव, शुभम यादव, पंकज बिंद, अनिल कुमार बबलू सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा की उच्च स्तरीय गठन के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून और उनके ऊपर फर्जी मुकदमें एस सी एसटी आदि जैसे कई उत्पीडन के मामले को त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की गयी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज