Fastblitz 24

छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे एनएसयूआई कार्यकर्ता – यशस्वी सिंह

जौनपुर, उत्तर प्रदेश: एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आए दिन हो रहे पेपर लीक, छात्रों से मनमानी फीस वसूली, और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराना विपक्ष का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जौनपुर महोत्सव के नाम पर जिस तरह से जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है, उससे बेहतर होता कि उस पैसे से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाते

यशस्वी सिंह ने जिले की सड़कों की खराब हालत और व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिले में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ता कल मुख्यमंत्री से मिलकर इन सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे।

यशस्वी सिंह ने कहा की जौनपुर महोत्सव के नाम पर जिस तरह से जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है अगर उस पैसे से किसी ऐसे रोज़गार का सृजन हो जिससे आज की नौजवान पीढ़ी को लाभ मिल सके मगर जनता के पैसे को पानी की तरह सरकार अपने मनोरंजन के लिए बहा रही है । सडको के हाल ख़स्ताहाल है जनपद जौनपुर में मंत्री से संतरी सब भ्रष्टाचार में लिप्त है ,उसकी जाँच हो इस लिये हम सभी कार्यकर्ता कल मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं को अवगत करायेंगे ।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज