जौनपुर, उत्तर प्रदेश: एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने पुलिस द्वारा काॅमरेड रविशंकर मौर्य को हिरासत में लेने पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्य सांगठनिक कमेटी के सदस्य काॅमरेड जगन्नाथ वर्मा ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए इस घटनाक्रम की कड़ी आलोचना की।
काॅमरेड वर्मा ने कहा, “कल 11 मार्च की शाम को एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव काॅमरेड रविशंकर मौर्य को कुशहां बाजार से पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के हिरासत में लिया। आज 12 मार्च तक भी उन्हें मुक्त नहीं किया गया है। यह पुलिस प्रशासन का बेहद निन्दनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है।

वर्मा ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक देश में इस तरह से किसी राजनीतिक पार्टी के नेता को पुलिस द्वारा हिरासत में लेना, थाने पर बंधक बनाना और उनकी स्वतंत्रता का उल्लंघन करना, लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। यह कदम जनवादी नागरिकों के बीच गहरा असंतोष और विक्षोभ पैदा कर रहा है।
एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने प्रशासन से तत्काल काॅमरेड रविशंकर मौर्य को सिंगरामऊ थाने से रिहा करने की मांग की है और भविष्य में ऐसे गैर-जनवादी कदमों से बचने का आग्रह किया है।
एस.यू.सी.आई (सी) के सदस्य हीरालाल गुप्त ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी शासन प्रशासन से उम्मीद करती है कि जल्द से जल्द काॅमरेड मौर्य को रिहा किया जाएगा और भविष्य में ऐसी कार्रवाई पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

Author: fastblitz24



