जौनपुर। अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट परिवार द्वारा शकुंतला पैरामेडिकल कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ शकुंतला यादव, डॉ शैली निगम, केशव सिंह, नागेन्द्र सिंह, राधिका सिंह, कंचन सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में गणेश वंदना नन्ही बिटिया पिहू खरे ने प्रस्तुत किया। संस्था अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि होली लोक संस्कृति में शामिल एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है।

डॉ शकुंतला यादव ने कहा कि होली को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए और किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए। डॉ शैली निगम ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है और हमें रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में महिलाओं ने होली के गीत पर खूब ठुमके लगाए और एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर बधाई दी। ट्रस्ट परिवार के द्वारा सभी को उपहार देकर होली के लिए बधाई दी गई।

Author: fastblitz24



