जौनपुर – उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की निर्मम हत्या के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। इस घटनाक्रम के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए हत्या के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू और जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों ने मड़ियाहूँ में पहुंच कर अपर जिला अधिकारी (एडीएम) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हत्या के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।

इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो परिषद राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
पत्रकारों ने इस दौरान सरकार से जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

Author: fastblitz24



