भदोही: भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) की हरियाव आवासीय योजना रजपुरा कॉलोनी फेस-3 में सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कॉलोनी के निवासियों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। उनका आरोप है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल से सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इससे सरकारी धन की बर्बादी होगी।

कॉलोनी वासियों ने इस मामले में प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने बीड़ा के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिलाधिकारी को भी इस संबंध में अवगत करा दिया है।
प्रदर्शन में ज्ञानचंद सरोज, कमलेश सरोज, प्रवीण सिंह, अभिषेक उपाध्याय, मृत्युंजय खरवार, अजीत पटेल, रिंकू मौर्य, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अजय पटेल और दयानंद शर्मा समेत कई निवासी शामिल रहे।

Author: fastblitz24



