जौनपुर: सुइथाकला थाना क्षेत्र के चौरवा गांव में होली दहन के दौरान हुए विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना में दो भाई घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है
खानपुर और चौरवा गांव की होलिका संयुक्त रूप से एक जगह जलाई जाती है। होली दहन के दौरान दोनों गांवों के युवकों के बीच विवाद हो गया। अगले दिन, शुक्रवार दोपहर को चौरवा निवासी सुशील यादव और सुनील यादव होलिका की राख डीह बाबा चढ़ाने जा रहे थे, तभी उन पर हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में दोनों भाई घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां सुशील की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने चार हमलावरों के खिलाफ पुलिस में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Author: fastblitz24



