Fastblitz 24

दिव्यांग बच्चों ने खेली फूलों की मनमोहक होली, खुशियों से महका माहौल

जौनपुर: नगर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर बच्चों ने गाने गाए, नृत्य किए और एक-दूसरे पर फूल और गुलाल उड़ाए। अतिथियों ने भी दिव्यांग बच्चों और एक-दूसरे को गुलाल और फूलों से होली खेली।

दंत चिकित्सक डॉ. गौरव प्रकाश मौर्य, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राम नारायण सिंह, व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर अंकिता मिश्रा व डॉ. ऋतु विश्वकर्मा और शरद साहू ने सामूहिक रूप से सभी को पिचकारी, गुलाल, रंग और मिठाई वितरित की। होली खेलने की सामग्री पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

संस्था की सचिव किरण ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, अमूल्य श्रीवास्तव, रौनक गुप्ता और रिशु उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love