Fastblitz 24

धूमधाम से मनी होली, शांति से हुई जुमे की नमाज

जौनपुरहोली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासनिक अमला पूरी तरह से चौकन्ना रहा। नगर एवं देहात क्षेत्र में रंगोत्सव होली और जुमे की नमाज को लेकर जो चिंताएं थीं, वह दोपहर दो बजते-बजते दूर हो गईं। पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली और होली के रंग में सराबोर हो गया।

छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो होली और जुमे की नमाज पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण और भाईचारे के पैगाम के साथ संपन्न हुई। जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ने के लिए जुटा था। नमाज खत्म होने के बाद एक युवक ने रंग में भंग करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे विफल कर दिया। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया।

कमालपुर रेलवे फाटक के पास होली हुड़दंग में तब खलल पड़ गई, जब पुलिस के कुछ जवानों ने लाठियां भांजी। आरोप है कि कुछ लोग जौनपुर प्रयागराज मुख्य मार्ग पर ही अत्यधिक पानी के साथ होली खेल रहे थे, जिससे वाहनों के फिसलकर हादसा होने की संभावना थी। हालांकि, होली खेलने वाले युवक इससे इनकार कर रहे हैं। किसी अनहोनी के मद्देनजर पुलिस के जवान लगातार चक्रमण करते रहे। जगह-जगह पर पुलिस के जवान लोगों की निगरानी में लगे रहे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र लगातार अपने हमराहियों के साथ लोगों से होली और जुमे की नमाज में किसी तरह का खलल न पैदा हो, ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार अपील करते नजर आए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love