लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी संदीप के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे आरोपी मायाराम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की 6 टीमें दोनों मुख्य आरोपियों संदीप और मायाराम की तलाश में लगी थीं। रात करीब 11 बजे दोनों के कुबहरा जंगल के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची तो दोनों आरोपी बाइक से भागने लगे। पुलिस के पहुंचने पर संदीप ने फायरिंग कर दी। उसी दौरान पुलिस ने बचाव के लिए गोली चलाई तो वह सीधा संदीप के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया और उनके पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया। आरोपी संदीप टाइल्स कारीगर है, जबकि मायाराम पुट्टी का काम करता है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे 15 दिन से महिला के घर के पास काम कर रहे थे। उन्होंने 14 मार्च को महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में चौकीदार रामफेर और उसके बेटे शंकर पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगा था। पुलिस ने रामफेर और शंकर को हिरासत में लिया है।
इस मामले में शुरू से ही मोहनलालगंज पुलिस ने तहसील दिवस पर शिकायत के बाद केस दर्ज नहीं किया। तहसील दिवस में प्रकरण दर्ज होते ही मोहनलालगंज कोतवाली से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और प्रार्थना पत्र की फोटो खींचकर लौट गए। सीमा विवाद के चलते पीड़ित को केस दर्ज कराने के लिए 16 किलोमीटर दूर गोसाईंगंज थाने भेज दिया गया।
डीसीपी ने लापरवाही बरतने पर मोहनलालगंज की खुजौली चौकी के इंचार्ज अर्जुन सिंह और गोसाईंगंज के जेल चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इस पर डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल का तर्क है कि पुलिस की लापरवाही को लेकर एडीसीपी साउथ अमित कुमावत को जांच दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना मोहनलालगंज इलाके में हुई थी। रविवार को डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मुकदमा मोहनलालगंज थाने में ट्रांसफर कर दिया। साथ ही केस में एससी, एसटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई और विवेचना एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को सौंपी गई है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Author: fastblitz24



