Fastblitz 24

जनपदीय समागम हेतु सल्तनत बहादुर महाविद्यालय की टीम रवाना

जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स की टीम द्वारा जनपदीय समागम 2025 में प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपदीय समागम का आयोजन सहकारी पी.जी. कालेज मिहरावां, जौनपुर में किया गया है।

महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, सम्मानित ट्रस्टी व नेता मिथिलेश कुमार सिंह एवं भूगोल विभाग के राजुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रोवर्स-रेंजर्स की दोनों टीमों को रवाना किया। साथ ही प्रभारी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर डॉ. कर्मचन्द यादव प्रभारी रोवर्स-रेंजर्स, डॉ. रेखा मिश्रा भी उपस्थित थीं।

टीम को शुभकामनाएं

महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारी टीम जनपदीय समागम में भाग ले रही है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सफलता की कामना की।

ट्रस्टी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की टीम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

जनपदीय समागम का उद्देश्य छात्रों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज