Fastblitz 24

घर से भागकर बेटी ने की लव मैरिज, थाने में परिवार को पहचानने से किया इंकार; गुस्से में पिता ने कराया पिंडदान

उज्जैन: उज्जैन के घुड़ावन गांव में एक युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अंतरजातीय शादी कर ली। इसके बाद बेटी ने पुलिस थाने में परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया था। इस बात से गुस्सा होकर पिता ने अपनी बेटी का पूरे समाज के सामने पिंडदान कर दिया।

खाचरौद तहसील के घुड़ावन गांव के वर्दीराम गरगामा की बेटी मेघा गरगामा ने अपने प्रेमी दीपक के साथ भागकर शादी कर ली थी। इस मामले में मेघा के परिजन ने उसके लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस मेघा और उसके प्रेमी दीपक को थाने ले आई, जहां पुलिस ने मेघा से परिवार की पहचान करने के लिए कहा तो मेघा ने परिवार को पहचानने से मना कर दिया।

बस इसी बात से आहत होकर परिजन ने बाकायदा मेघा की गोरनी की शोक पत्रिका छपवा डाली और समाज के लोगों को बुलाकर उसका विधि-विधान से पिंडदान करते हुए शांति भोज करवा डाला। शोक पत्रिका में लिखा गया कि आज समाज के बालक-बालिकाएं आधुनिकता को विनाश का साधन बनाए बैठे हैं। आधुनिक संचार उपकरणों का दुरुपयोग कर एवं माता-पिता की विनम्रता और सहजता का फायदा उठाकर समाज एवं परिवार की मान मर्यादा का ध्यान रखे बगैर बच्चे अंतरजातीय विवाह कर रहे हैं, जो वर्तमान में प्रचलन बनता जा रहा है।

समाज के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है। आज इस पीड़ा से पीड़ित एक परिवार ने एक बड़ा निर्णय लिया है, जो शायद परिवार और समाज की मान मर्यादा को लेकर सभी बच्चों को एक नई दिशा प्रेरणा प्रदान कर सकें। शोक पत्रिका में मेघा के पिता ने दीपक से भागकर शादी करने का जिक्र करने के साथ ही उसके गौरनी का कार्यक्रम की जानकारी दी थी। इसी के साथ लिखा था कि मेघा का स्वर्गवास दिनांक 15 मार्च 2025 शनिवार को हो गया है।

युवती के परिवार द्वारा किए गए पिंडदान की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज