जौनपुर: जौनपुर जिले के किशुनदासपुर बाजार में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो संप्रदाय के बीच मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची सीओ ने छानबीन की। साथ ही मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
किशुनदासपुर बाजार में सोमवार को ताजिया के चौक के पास मिट्टी रखने और विनोद जायसवाल के घर के सामने डीजे खड़ा करने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देर शाम मछलीशहर की सीओ प्रतिमा वर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की। वहीं विशाल जायसवाल की तहरीर पर दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए खोदी गई मिट्टी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौक के पास से मिट्टी हटवा दी गई है। गांव में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Author: fastblitz24



