संभल: बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर थरैसा में सामूहिक नमाज पढ़ने की सूचना पर पनपा रोष सोमवार को शांत हो गया है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच आपसी सहमति बन गई है। मुस्लिम समुदाय ने लिखित में दिया है कि अब वह सामूहिक नमाज पढ़ने के लिए कोई प्रयास नहीं करेंगे। जिसको भी नमाज अदा करनी है वह अपने घर में रहकर कर सकता है या आसपास के गांवों की मस्जिद में नमाज पढ़ने जा सकता है।
रविवार को हिंदू समुदाय के लोगों ने रोष जताते हुए पुलिस को बताया था कि मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब रोष बढ़ा तो गांव के जिम्मेदार लोगों को पुलिस ने थाने बुलाया। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि रमजान के महीने में सामूहिक नमाज अदा करना चाहते थे। इसके लिए प्रयास कर रहे थे। जब दूसरे समुदाय के लोगों को आपत्ति है तो वह सामूहिक नमाज अदा नहीं करेंगे

थाना प्रभारी ने बताया कि नई परंपरा नहीं डालने की हिदायत दी गई है। दोनों समुदाय के लोगों के बीच आपसी सहमति बन गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी नई परंपरा को शुरू न करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए।
इस समझौते के बाद गांव में शांति का माहौल है। दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे के प्रति सद्भावना व्यक्त की है।

Author: fastblitz24



