Fastblitz 24

कानपुर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहा था गोपनीय जानकारी

कानपुर: उत्तर प्रदेश एटीएस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने के आरोप में कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। इस मामले में इससे पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद के कर्मचारी रविंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

एटीएस की जांच के अनुसार, कुमार विकास (38 वर्ष) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है। जनवरी 2025 में वह फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट “नेहा शर्मा” के संपर्क में आया। खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) की कर्मचारी बताने वाली नेहा शर्मा ने विकास से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारी हासिल करने लगी

कुमार विकास जनवरी 2025 में फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी एजेंट “नेहा शर्मा” के संपर्क में आया था। नेहा शर्मा ने खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) की कर्मचारी बताया था।

नेहा शर्मा ने कुमार विकास से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारी हासिल करने लगी

एटीएस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुमार विकास ने और किन लोगों को संवेदनशील जानकारी भेजी थी। एटीएस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुमार विकास को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कितनी रकम मिली थी।

इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की जरूरत है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love