जौनपुर– प्रधानमंत्री आवास सर्वे 2024 को लेकर खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने ग्राम प्रधान और सचिवों के साथ बैठक कर जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास की पात्रता और आवास आवेदन 31 मार्च तक का समय है।
खंड विकास अधिकारी ने सचिव को प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के विषय में कहा कि जिनके पास कच्चा मकान, ढाई एकड़ से कम सिंचित भूमि हो, वे लोग इसके लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि आवास के जो लाभार्थी हों, उनके पास चार पहिया, तीन पहिया वाहन भी नहीं होना चाहिए। अब आवास के लिए लाभार्थी स्वयं ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकता है, उसके लिए जॉब कार्ड का होना जरूरी है। अगर जॉब कार्ड नहीं है, तो परिवार के किसी सदस्य के जॉब कार्ड में अपना नाम जुड़वाने के बाद वह आसानी से पंजीकरण कर सकता है। हर ग्राम पंचायत में ऐप के माध्यम से सचिव ग्राम पंचायत में वंचित परिवार की वर्तमान आवास का जियो टैग के माध्यम से ऐप पर पूरी जानकारी अपलोड कर रहे हैं। इस योजना का केवल 31 मार्च तक का समय है।

बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे हर गांव के पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं होने चाहिए। गांव का कोई भी पात्र इस योजना से किसी भी कीमत पर छूटना नहीं चाहिए।
पंजीकरण के बाद लाभार्थियों के चयन के लिए गांव और जनपद स्तरीय समिति जांच के बाद ही सूची का अंतिम रूप दिया जाएगा।
**पात्रता मापदंड**
* कच्चा मकान
* ढाई एकड़ से कम सिंचित भूमि
* चार पहिया या तीन पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
* जॉब कार्ड होना आवश्यक
**पंजीकरण प्रक्रिया**
* लाभार्थी स्वयं ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
* जॉब कार्ड न होने पर परिवार के सदस्य के जॉब कार्ड में नाम जुड़वाएं।
* सचिव ग्राम पंचायत में वंचित परिवार के आवास का जियो टैग अपलोड कर रहे हैं।
**महत्वपूर्ण तिथि**
* पंजीकरण की अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2024
**अपील**
खंड विकास अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे 31 मार्च तक अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।

Author: fastblitz24



