Fastblitz 24

शराब चोरी के आरोप में 4 युवक गिरफ्तार, 95 हजार नकद बरामद

बस्ती: बस्ती में थाना कप्तानगंज पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में शराब दुकान से हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

घटना 30 दिसंबर 2024 की है। बुद्धगंज में स्थित देशी शराब की दुकान से करीब 1.10 लाख रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर चोरी हुई थी। दुकान मालिक रामवृक्ष ने थाना कप्तानगंज में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने 20 मार्च 2025 को अक्षतपुर तिराहे से चारों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में अनुराग चौधरी (20 वर्ष), रवि जायसवाल (30 वर्ष) और जितेंद्र विश्वकर्मा (31 वर्ष) शामिल हैं। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, चोरी के 95 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है। तीनों वयस्क आरोपियों को न्यायालय बस्ती भेज दिया गया है। उन पर धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है

पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

शराब दुकान में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में चर्चा है। लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज