जौनपुर-अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट परिवार ने जौनपुर में चिन्हित सभी टीबी रोगियों को गोद लिया है। ट्रस्ट ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस संबंध में टीबी अस्पताल जौनपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि उनका प्रयास प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत से क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करना है। ट्रस्ट रोगियों को गुड़, मूंगफली दाना, दाल, भुना चना, सत्तू, बोर्नविटा और सोयाबीन जैसे पौष्टिक पदार्थ उपलब्ध करा रहा है। ट्रस्ट रोगियों के वजन और बीएमआई के माध्यम से पोषण सामग्री के लाभ की निगरानी भी करता है।

जिला चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि राज्यपाल की मंशा के अनुरूप जनपद में सभी टीबी रोगियों को गोद देने की प्रक्रिया जारी है। जिला क्षय रोग अधिकारी विशाल सिंह यादव ने अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट परिवार की पहल को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि जनपद टीबी मुक्त के लक्ष्य के साथ चुना गया है और ट्रस्ट का प्रयास इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा। ट्रस्ट परिवार ने अब तक 300 से अधिक मरीजों को गोद लिया है

Author: fastblitz24



