जौनपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जौनपुर इकाई की घोषणा की गई है। डॉ. संग्राम को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है।
वाराणसी मंडल कार्यालय में दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में आयोजित जिला समीक्षा बैठक में जौनपुर के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस्तेखार खान को जिला उपाध्यक्ष, डॉ. अनिल शर्मा को जिला महासचिव और संतोष अग्रहरि को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अन्य पदाधिकारियों में चंद्रेश भारती (जिला सचिव), जयनाथ बिंद और सुरेंद्र प्रधान (जिला कार्यकारिणी सदस्य), और राजेश कुमार (जिला बीबीएफ) शामिल हैं।


Author: fastblitz24



