लखनऊ: लखनऊ उत्तरी की सर्विलांस टीम ने मोबाइल खोने के बाद गुमसुम हुए चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। टीम ने 15 लाख रुपये के 60 मोबाइलों को बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल खोने की कई शिकायतें मिली थीं। इन सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दी गई जानकारी के आधार पर मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया और टीमों को मोबाइलों की तलाश के लिए लगाई गईं। जिसके बाद कड़ी मेहनत से पुलिस टीम ने कुल 60 मोबाइल बरामद किए। उन्होंने बताया कि रिकवर हुए 60 मोबाइल फोन की मार्केट से जानकारी लेने के बाद करीब 15 लाख की कीमत बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा का ध्यान रखें।
मोबाइल मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी है। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

Author: fastblitz24



