Fastblitz 24

ओलंदगंज मोबाइल चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

जौनपुर : शहर कोतवाली के ओलंदगंज में 11 मार्च को हुई बहुचर्चित मोबाइल शॉप चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रसूलाबाद भण्डारी रोड से तीन अभियुक्तों को 15 मोबाइल और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, ये अपराधी दिल्ली, बिहार, हरियाणा, यूपी और नेपाल में घड़ी और मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक को नेपाल में चार साल की सजा भी हो चुकी है।

एएसपी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से पहले ही हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अजय कुशवाहा उर्फ संजय, अनीश कुशवाहा और मो. अमानुल्लाह हैं

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज