Fastblitz 24

पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, आलमबाग बस स्टेशन से ऑटो में बैठी महिला की हत्या के मामले में SO समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ: लखनऊ में बुधवार तड़के वाराणसी से इंटरव्यू देकर आ रही 30 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर एक्शन में आ चुके हैं। मामले में तेजी से हो रही जांच और आरोपी ऑटो चालक की तलाश के बीच गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने के बाद आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया

मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की शुरुआती जांच में पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही पाई गई। जिसके चलते गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड व रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर व कांस्टेबल सहित कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कहा गया है कि घटना के खुलासे के लिए मुख्य क्राइम ब्रांच टीम के साथ-साथ पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य जोन की विशेष टीमें जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही हैं। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा

आपको बता दें कि मृतका वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर मंगलवार देर रात रोडवेज बस से लखनऊ आई थी। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे आलमबाग बस स्टेशन से ऑटो पर बैठकर अपने भाई के घर चिनहट जा रही थी। बस स्टशन से निकलते ही महिला ने अपने घर वालों को अपने आने की सूचना देने के साथ साथ अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर की। बताया जाता है कि महिला जिस ऑटो में बैठी की उसका चालक महिला को अलग दिशा में ले जाने लगा। अनहोनी की आशंका होने पर महिला ने फिर से अपनी लाइव लोकेशन शेयर करते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद महिला से परिजनों का संपर्क टूट गया। जानकारी के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को आधीरात को किडनैप किया। जिसके बाद उसे मलिहाबाद की तरफ ले गया और यहीं पर महिला से लूट की घटना को अंजाम देकर उसे मार दिया। महिला का शव मलिहाबाद थाना क्षेत्र में आम की एक बाग में पड़ा मिला।

मृतका के भाई ने इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन की ओर से लोकेशन भेजने के दौरान कुछ गड़बड़ होने की बात कही गई थी। जिसके बाद उसने अपनी बहन को कई बार कॉल किया लेकिन कॉल उठा नहीं और कुछ देर बाद फोन बंद हो गया। आनन फानन में मृतका के भाई ने इस बात की जानकारी डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। कुछ देर बाद आलमबाग थाना और मलीहाबाद थाने की पुलिस ने भाई से फोन कर संपर्क किया और आलमबाग बस स्टेशन पर पहुंचा।

बताया जाता है कि पुलिस टीम तेजी के साथ महिला की तलाश कर रही थी। मोके पर सर्विलांस की मदद से महिला की लोकेशन मिली। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मलीहाबाद में एक आम की बाग में महिला का शव बरामद हुआ। मृतका के भाई ने बताया कि पुलिस टीम के साथ जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि बहन के शरीर पर कपड़े नहीं थे। इसके साथ ही गर्दन व चेहरे पर कई जगह चोट के निशान भी थे। जांच करने पर पता चला कि बहन का मोबाइल, सोने की बाली और गले के जेवर के साथ उसके पायल भी गायब हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज