जौनपुर: जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के उमरम (धर्मदासपुर) गांव निवासी सौम्य प्रताप सिंह का यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सौम्य के चयन की सूचना से परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।
सौम्य के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि सौम्य को 26 से 30 अप्रैल तक महबूब नगर, तेलंगाना में होने वाले मैच के लिए यूपी टीम के साथ जाना है। सौम्य प्रताप सिंह जोखन सिंह इंटर कॉलेज, बेलवा, मड़ियाहूं का छात्र है। वह आशुतोष अकादमी फ्यूचर स्टार में प्रैक्टिस करता है। सौम्य का ट्रायल मथुरा में हुआ था। सौम्य ने वाराणसी मंडल की ओर से जनपद स्तर पर शिया कॉलेज, जौनपुर में खेला था। शिया कॉलेज के प्रवक्ता और कोच असगर मेहंदी की देखरेख में सौम्य का चयन हुआ है। सौम्य प्रताप सिंह ऑलराउंडर की भूमिका में दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करता है।


Author: fastblitz24



