Fastblitz 24

आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलसीं

जौनपुर: थाना क्षेत्र के कूसा गांव में गुरुवार सुबह आठ बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं। दोनों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

कूसा गांव निवासी कोटेदार चन्द्रेश यादव की पत्नी 44 वर्षीय सुशीला देवी घर के बगल उपली बना रही थीं। सुबह मौसम खराब होने से गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। घर जाते समय जब अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गईं। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर इलाज चल रहा है। वहीं बगल खड़ी महिला फोटो देवी तेज आवाज से घबरा गईं। उनका भी इलाज सुरियावां अस्पताल में चल रहा है

आकाशीय बिजली गिरने की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग डरे हुए हैं और अपने घरों में दुबके हुए हैं।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज