Fastblitz 24

वाहन की टक्कर से पत्नी की मौत, पति घायल

अदलहाट: क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित पथरौरा मिल के पास बुधवार की शाम पैदल जा रहे दंपती को पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया।

चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र के वस्तुवां गांव निवासी कन्हैया त्रिपाठी (45) अपनी पत्नी सोनावती (40) के साथ गोठौरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार संजय दुबे के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अदलहाट के पथरौरा मिल पर प्राइवेट वाहन से आए थे। वहां से दोनों गोठौरा गांव पैदल जा रहे थे। बाइक एजेंसी के पास पीछे से किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे सोनावती की मौके पर मौत हो गई, जबकि कन्हैया घायल हो गए।

मृतका दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज इलिया, चंदौली में प्रधानाचार्या के पद पर तैनात थीं। घटना की जानकारी पाकर गोठौरा गांव के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से सोनावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

सोनावती की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

10:33