जौनपुर– अभिनव प्राथमिक विद्यालय अदारी के कक्षा 5 के छात्र विराट बिन्द का चयन अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी के लिए हुआ है। विराट के चयन से विद्यालय में खुशी का माहौल है और उसकी सफलता को लेकर सभी शिक्षक और छात्र गर्व महसूस कर रहे हैं।
विराट बिन्द, जो जगदीशपुर निवासी कपिल देव का पुत्र है, अभिनव प्राथमिक विद्यालय अदारी में कक्षा 5 का छात्र है। उसने अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें उसे वाराणसी मंडल में 47वीं रैंक प्राप्त हुई। उसकी इस सफलता से विद्यालय और उसके परिजनों में खुशी की लहर है।

प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि विराट का चयन अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी के लिए हुआ है, जहां उसे खाने, रहने, कपड़े, किताबें और बैग सब फ्री में मिलेंगे। साथ ही उसकी पढ़ाई भी मुफ्त होगी। यह अवसर विराट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और विद्यालय प्रशासन उसकी सफलता पर गर्व महसूस करता है।

Author: fastblitz24



