जौनपुर – मीरगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर बाजार में ताजिया के चौक के पास डीजे खड़ा करने और मिट्टी रखने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने छह लोगों का शांति भंग में चालान किया। इस विवाद के बाद दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना भी हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह किशुनदासपुर बाजार में ताजिया के चौक के पास मिट्टी रखने और विनोद जायसवाल के घर के सामने डीजे खड़ा करने को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के विशाल जायसवाल ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने शाम को मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

मीरगंज पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर चालान किया। गिरफ्तार होने वाले लोगों में एक पक्ष के विनोद कुमार, प्रीतम जायसवाल और हरिओम जायसवाल शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष के सचिन उर्फ मो. रहीम, समीर और सद्दाम को भी गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि छह लोगों का चालान किया गया है, जबकि एक आरोपित मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और भविष्य में इस प्रकार के घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Author: fastblitz24



