आग बुझाने पहुँचे दमकल कर्मी नोटो का अंबार देख हुए हैरान
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लगने के बाद भारी मात्रा में नकदी मिलने से हड़कंप मच गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा को वापस उनके मूल हाई कोर्ट यानी इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने की सिफारिश की है।
सूत्रों के मुताबिक, जब जस्टिस वर्मा के घर में आग लगी, तब वे शहर में नहीं थे। उनके परिवार के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया था। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने बंगले के कमरों के अंदर भारी मात्रा में नकदी रखी हुई पाई।


Author: fastblitz24



