Fastblitz 24

रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत

जौनपुरवाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार को एक ट्रक की लापरवाही से 2 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। ट्रक को आवश्यकता से अधिक सामान लादने के कारण रेलवे सुरक्षा पिलर से टकराने का डर था, जिसके बाद चालक ने ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा।  

शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे वाराणसी से कॉटन लादकर ट्रक जगदीशपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचा। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे फाटक से पहले पिलर लगाए गए थे, जिनकी ऊंचाई अधिक थी। ट्रक की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से चालक ट्रक को वहीं रोककर मौके से फरार हो गया। इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान रेलवे फाटक पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी था और न ही पुलिसकर्मी, जिससे यातायात को सुचारू बनाने में काफी समस्या आई।

जाम की स्थिति को देखते हुए कुछ स्थानीय लोगों और एक ड्राइवर की मदद से ट्रक को बैक करके किनारे लगाया गया, जिससे यातायात पुनः चालू हो सका। लगभग 2 घंटे तक प्रभावित यातायात को सही किया गया और फिर करीब आधे घंटे बाद रेलवे सुरक्षा बल का एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा।

इस घटना से रेलवे फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं के कारण रोजाना उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, सुरक्षा कर्मियों की नदारदी से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज