Fastblitz 24

खत्म कुरान तराबीह का हुआ आयोजन, मांगी गई मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ

जौनपुरशहर के मोहल्ला अहमद खां मंडी उमरपुर स्थित जामा मस्जिद में रमजान के इस पाक महीने के अवसर पर एक खास आयोजन हुआ। इस आयोजन में हाफिज अब्दुल हक़ ने कुरान मुकम्मल तराबीह का पाठ कराया। इस धार्मिक मौके पर समाज में शांति और भाईचारे की प्रार्थना की गई।  

मौलाना जावेद अंसारी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि रमजान सिर्फ भूख और प्यास का एहसास नहीं कराता, बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि समाज में सभी वर्गों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस महीने की सबसे बड़ी सीख यह है कि हम सभी को एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण और शांति से रहना चाहिए ताकि समाज में अमन और शांति का वातावरण बना रहे

इस आयोजन का सबसे अहम पल तब आया जब हाफिज कैफ खान ने मुल्क की तरक्की और अमन की विशेष दुआ करवाई। दुआ के दौरान सभी लोगों ने एक साथ ‘आमीन’ कहकर देश की खुशहाली और शांति के लिए अपनी प्रार्थना की।

इस मौके पर मस्जिद के संरक्षक निजामुल हक खान, रियाजुल हक़ खान, आले खान, मयसरे आलम उर्फ दारोगा खान, असहद खान, तालिब खान, सैफ खान, अख्तर अहमद, एडवोकेट शाहिद, शरीफ अहमद उर्फ माठे, रशीद अहमद, हामिद अहमद, अबूशाद, असद खान, इस्राइल अहमद, इस्माइल, डॉ सरफराज खान, शकील खान, नेयाज खान, इकबाल खान, एजाज खान, नफीस खान, मंजर अंसारी, गुलजार शेख, अमीरुद्दीन मंसूरी, फ़रीदुल हक़ खान, महबूब आलम, छोटू अहमद, गुलार अहमद, रैयान खान, अल्फ़ाज़ अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।  

यह आयोजन धार्मिक भावना और समाज में शांति के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज