Fastblitz 24

सोनभद्र में हल्की बारिश से गिरी झोपड़ी, छह लोग घायल

सोनभद्र: सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कॉलोनी में शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान एक खपरैल झोपड़ी गिर गई। हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोग मलबे में दबकर घायल हो गए।

झोपड़ी में रह रहे विस्थापित परिवार के सदस्य सुबह करीब 7 बजे हल्की बारिश होने पर झोपड़ी में सो रहे थे। तभी अचानक कच्ची खपरैल झोपड़ी गिर गई। मलबे में दबने से संगीता (32), सविता (27), चार वर्षीय आदित्य कुमार और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए।

ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बताया कि दो की हालत सामान्य है, जबकि सविता के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

परिजनों ने बताया कि उन्हें 2016 में पुनर्वास पैकेज मिला था, लेकिन पैसा खर्च हो गया। वे मजदूरी कर अधूरा मकान बनवा रहे हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण पूरा नहीं हो सका। मजबूरी में पूरा परिवार झोपड़ी में रह रहा था

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज