Fastblitz 24

कुएं के पानी को लेकर मारपीट, तीन पर एसटी एससी का मुकदमा

 जौनपुरथाना क्षेत्र के पठखौली आलमगंज गांव में कुएं के पानी को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एसटी एससी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है

पठखौली आलमगंज गांव की श्यामादेवी घर से बगल के कुएं से पानी लेने जा रही थी, तभी उनका पड़ोसी से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान पड़ोसियों ने श्यामादेवी को मारना शुरू कर दिया। जब श्यामादेवी के पुत्र राजेश कन्नौजिया और नातिन खुशबू ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडे से पीटा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं। इस मारपीट में तीनों को गंभीर चोटें आईं।  

घटना के बाद श्यामादेवी कन्नौजिया ने पुलिस को सूचित किया और तीनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने श्यामादेवी कन्नौजिया की तहरीर पर वकील सिंह, स्वपलीन सिंह और नितिन सिंह के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज