Fastblitz 24

मिर्ज़ापुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी मोड़ पर हुआ, जहां बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। दूसरा हादसा चील्ह चौराहे के पास हुआ, जहां बाइक ट्रक से टकरा गई।

संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी मोड़ पर मंगलवार रात 10 बजे दीपक कोल (25), सुनील कोल (26) और नीरज कोल बाइक से संतनगर बाजार से घर लौट रहे थे। ददरी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दीपक की मौत हो गई, जबकि सुनील और नीरज घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पटेहरा पीएचसी पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक नशे में थे।

चील्ह चौराहे के पास शैलेंद्र कुमार तिवारी (26) वाराणसी से घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे शैलेंद्र की बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज