Fastblitz 24

विश्व वानिकी दिवस मनाया गया

जौनपुरविश्व वानिकी दिवस के अवसर पर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को वन संपदा के प्रति जागरूक किया गया। इस दिन का उद्देश्य वनों की महत्वता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना है।

प्राथमिक विद्यालय कसेरवा में प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों को यह समझाने की कोशिश की कि वन हमारे लिए अमूल्य हैं। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा बनाए रखना आवश्यक है और वनों की अفرातफरी से कटाई की वजह से तापमान में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बच्चों को वृक्षारोपण करने और प्रकृति को सुरक्षित रखने की अपील की।

वहीं, प्राथमिक विद्यालय कमासिन द्वितीय में प्रधानाध्यापक अनिल त्रिपाठी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को वन संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। कंपोजिट विद्यालय अमाई में यादवेंद्र यादव ने बच्चों और शिक्षकों को वन संरक्षण के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर गुप्ता गीता बेन, अमित कुमार सिंह, अब्दुल कादिर, राजकुमार अंबुज शुक्ल, चंद्रमणि पाल, अरुण तिवारी, बचई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के जरिए क्षेत्रवासियों को वन संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा का महत्व समझाया गया

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love
09:40