Fastblitz 24

लखनऊ में 40 बीघे अवैध प्‍लाटिंग पर चला बुलडोजर, गोसाईगंज और गोमती नगर विस्‍तार में बसाई जा रही थी अवैध कॉलानी

 

लखनऊ में एलडीए ने गोसाईंगंज व गोमती नगर विस्तार में अवैध कॉलोनियां पर बुलडोजर चलवाया है.. आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..

लखनऊ में शुक्रवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ गोसाईंगंज और गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कार्यवाही की. इस दौरान लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. इसमें विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया. 

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे मलूकपुर ढ़कवा के गोकुलधाम में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही थी. अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि बी.के सिंह व डी.के सिंह द्वारा गोसाईंगंज के रकीबाबाद में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसी तरह मोहम्मद अनवर खान द्वारा रकीबाबाद में लगभग 01 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसके अलावा महेन्द्र शुक्ला व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-भटवारा में एक जगह 03 बीघा व दूसरी जगह 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं.

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love