Fastblitz 24

जौनपुर में शनिवार को प्रमुख सचिव का भ्रमण, “सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति” की 8वीं वर्षगांठ पर समीक्षा बैठक

जौनपुरउत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग श्री के. रविंद्र नायक का जौनपुर में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह भ्रमण प्रदेश सरकार के “सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान वह जनपद जौनपुर में महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

प्रमुख सचिव श्री के. रविंद्र नायक लखनऊ से जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वह 22 मार्च को दोपहर 12:00 बजे लखनऊ से जौनपुर के लिए रवाना होंगे और अपराह्न 4:00 बजे तक जौनपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। उनके जौनपुर आगमन के बाद शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की जाएगी।

रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया जाएगा, और 23 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से विकास कार्यों की निरीक्षण और समीक्षा की जाएगी। इसके बाद प्रमुख सचिव श्री नायक का जौनपुर से लखनऊ प्रस्थान होगा।

यह भ्रमण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की “सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति” के तहत की गई प्रगति का जायजा लेने और आगामी योजनाओं की दिशा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। यह बैठक जनपद के विकास कार्यों को लेकर सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love