जौनपुर – जौनपुर जिला कारागार में वर्चस्व को लेकर सोनू सिंह और मंगेश यादव गुट के बंदियों में खूनी संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में दो बंदी रक्षकों सहित 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे खाना लेने के लिए लाइन में खड़े बंदियों के बीच विवाद हुआ। सोनू सिंह और मंगेश यादव गुट के बंदी खाना पहले लेने के लिए एक-दूसरे को पीछे करने लगे, जिससे कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। बंदियों ने झाड़ू के डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया

इस घटना में हेड वॉर्डर आशुतोष चतुर्वेदी, जेल वॉर्डर जय प्रकाश यादव और बंदी अदनान व बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। कुल घायलों की संख्या 15 बताई जा रही है।

Author: fastblitz24



