जौनपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विश्व टीबी दिवस पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पुनीत गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय परिसर के विशाल यादव दूसरे और बीएससी (बीजेडसीईएम) के दिनेश यादव तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमएस बीएचयू के प्रो. गोपाल नाथ ने टीबी रोग के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न तनाव को टीबी का एक बड़ा कारण बताया। उन्होंने एक्सडीआर टीबी के उपचार में फेज थेरेपी की संभावनाओं और टीबी के निदान के लिए विभिन्न परीक्षणों पर भी चर्चा की।

Author: fastblitz24



