गोरखपुर – गोरखपुर में चार महिलाओं ने लोन माफी के लिए अपने पतियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है
गोला बाजार स्थित भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड सब्सिडीयरी इंडसइंड बैंक की शाखा से ऋण लेने वाली चार महिलाओं ने अपने पतियों का मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कराया था, जिससे उनका ऋण माफ हो गया और उन्हें पहले जमा की गई किस्तों का पैसा भी मिल गया। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चारों महिलाओं के पति जीवित हैं।

पुलिस ने रविवार को आशिया उर्फ आशा, राजकुमारी देवी, साधना और मोती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में अन्य महिलाओं की भी जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



