Fastblitz 24

दबंग कर रहा महिला की जमीन पर कब्जा, सुरक्षा और कब्जा हटाने की गुहार

महिला ने बताया कि उसकी जमीन गांव में है और आबादी की जमीन होने के नाते उसकी जमीन पर दबंग पड़ोसी ने अपनी गंदी नीयत बिठा ली है, जिससे वह लगातार उस पर कब्जा कर रहा है और मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की आए दिन धमकी देता रहता है

महिला ने आरोप लगाया कि बार-बार पुलिस को बुलाने पर भी थाना की पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इससे दबंग युवक के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है

इधर, देखा गया है कि जौनपुर में जमीन के मामले में बहुत सारे जघन्य अपराध हो चुके हैं। अभी हाल ही में कमरुद्दीनपुर में विकास के मर्डर से भी प्रशासन ने शायद सबक नहीं लिया है। तभी तो वक्त रहते ऐसे मामलों को पुलिस संज्ञान में नहीं ले रही है

महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने दबंग पड़ोसी से अपनी जमीन को मुक्त कराने और उसे न्याय दिलाने की मांग की है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज