Fastblitz 24

शादी के 15 दिन बाद पति का कत्ल: 10 को आई मायके, 17 मार्च को होटल में प्रेमी से मिली; औरैया कांड की पूरी कहानी

औरैया जिले के दिलीप के पिता का क्रेन का कारोबार कई जिलों में फैला है। उनके पास 12 हाइड्रा और करीब 10 क्रेन हैं। दिलीप सेहुद में किराए पर रहकर औरैया और कन्नौज में व्यापार देखता था। पांच मार्च को शादी के बाद प्रगति नगला दीपा चली गई थी। 10 मार्च को परिजन चौथी की रस्म में उसे मायके हजियापुर ले आए थे। पुलिस के अनुसार, 17 मार्च को प्रगति ने प्रेमी अनुराग से औरैया के हाईवे स्थित एक होटल में आपस में मुलाकात की थी। अनुराग के फोन में पुलिस को उनके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले। 19 मार्च को दिलीप के मरणासन्न हालत में मिलने पर 20 मार्च को प्रगति नगला दीपा चली गई थी

बताया जा रहा है कि पांच मार्च को शादी होने के बाद जब प्रगति ससुराल पहुंची तो बहू होने के नाते वह घर पर नाते-रिश्तेदारों के बीच थी। इस दौरान प्रेमी से न मिल पाने के कारण वह परेशान हो गई। उससे वह दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई। प्रगति के अनुसार, ससुराल से जब वह चौथी पर मायके लौटी तो उसने पति की हत्या की सुपारी दे दी। बचने के लिए पति की मौत पर इतने आंसू बहाए कि सभी लोग उसकी हालत देखकर बेहाल हो गए

हत्या में बहू प्रगति का हाथ सामने आने पर दिलीप के पिता सुमेर सिंह, भाभी, भाई संदीप, ससुर सुमेर सिंह यादव, देवर, सचिन, बाबा बिलखने लगे। संदीप ने बताया कि उन्हें लगा था कि साली के साथ भाई की शादी की है तो उनके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं आएगी। शादी करवाने से पहले उसने साली की रजामंदी ली थी। इसके बाद भी साली ने भाई की हत्या कर विश्वासघात कर दिया। प्रगति का परिवार भी पैसे से मजबूत बताया गया है। उसका एक उज्जैन में स्कूल का संचालन कर रहा है। जबकि दो अन्य भाई अच्छी प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं

प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग का घर औरैया के फफूंद थाना इलाके की ग्राम पंचायत दखलीपुर व पीपरपुर की सीमा पर है। यहां करीब 25 घर पीपरपुर बंबा से झपनी और रतवा के लिए जाने वाले रोड के किनारे बने हैं। प्रगति का प्रेमी ट्रैक्टर चलाता था। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि छह माह पूर्व सियापुर में जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी। इसमें प्रेमी के बड़े भाई को गोली लगी थी। इस घटना में गांव निवासी लालजी यादव के नाम फफूंद थाने में मुकदमा दर्ज है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका के मकान आगे पीछे हैं।

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा एक और मामला उत्तर प्रदेश के औरैया में सामने आया है। 5 मार्च को मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई थी। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया। हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची। प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को धर दबोचा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज