अमेरिका के कोलोराडो में एक महिला को 50 से अधिक कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। गौरतलब है कि जिन कुत्तों ने महिला को मारा, वे उस महिला की बेटी के ही पालतू थे। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 76 वर्षीय लावॉन हॉफ बीती फरवरी में अपने घर में मृत पाई गईं थी। जब पुलिस मौके पर पहुँची तो घर में कई कुत्ते खुले घूमते दिखाई दिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच की तो पता चला कि लावॉन हॉफ डिमेंशिया की मरीज थीं और उन्हें 24 घंटे देखभाल की जरूरत थी। इसके बावजूद लावॉन की 47 वर्षीय बेटी जेसिका हॉफ उन्हें अपने पालतू कुत्तों के साथ घर में अकेला छोड़कर बाहर चली गई। घर में बंद कुत्ते आक्रामक हो गए और उन्होंने बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। जाँच के दौरान पुलिस को जेसिका के अन्य घर समेत कुल 54 कुत्ते मिले। गौरतलब है कि पालतू कुत्तों को बड़ी ही खराब स्थिति में रखा गया था और कई कुत्ते बेहद गंदगी वाले हालात में रह रहे थे। जानवर नियंत्रण विभाग के लोगों ने सभी कुत्तों और घर में पिंजरे में बंद कई पक्षियों को जब्त कर लिया और जेसिका को जेल भेज दिया।


Author: fastblitz24



