Fastblitz 24

Parody Song Controversy – कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस: एकनाथ शिंदे बोले- एक्शन हुआ तो रिएक्शन भी होगा

महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग के जरिए कटाक्ष करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को उन्हें समन जारी किया, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।

हालांकि, मुंबई में न होने के कारण कुणाल पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नोटिस की एक फिजिकल कॉपी उनके आवास पर भेजी गई और उन्हें वॉट्सऐप के जरिए भी सूचित किया गया। इसके अलावा, पुलिस मुंबई स्थित उनके घर भी पहुंची, जहां उनके माता-पिता रहते हैं।

शिंदे ने कहा- हास्य व्यंग्य की भी मर्यादा होती है

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्यंग्य करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुणाल कामरा ने यह सब किसी के इशारे पर किया है। शिंदे ने कहा, “कटाक्ष करते समय शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए, वरना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।”

समर्थकों की नाराजगी और विरोध प्रदर्शन

36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक सफर पर कटाक्ष किया था। फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की पैरोडी के जरिए उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया। साथ ही, शिवसेना और NCP के विभाजन को लेकर भी व्यंग्य किया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद 22 मार्च की रात शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद शिंदे ने कहा, “कामरा पहले भी सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी कर चुके हैं। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि किसी विशेष एजेंडे के तहत किया गया कार्य प्रतीत होता है।”

कुणाल कामरा ने माफी से किया इनकार

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने मुंबई में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और कहा कि यह कलाकारों की स्वतंत्रता पर हमला है।

कामरा के खिलाफ FIR, जांच के आदेश

मुंबई पुलिस ने 24 मार्च को कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि इस विवाद के पीछे कौन है। वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनिकॉन्टिनेंटल होटल पर भी कार्रवाई की।

शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने इस पैरोडी को आपत्तिजनक मानते हुए रविवार रात होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद 40 शिवसैनिकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

विवादित पैरोडी सॉन्ग:

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।

मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए

ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।

मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।

मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।

तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

News Source- Dainik Bhaskar

Delhi Desk
Author: Delhi Desk

Update News From Delhi Desk

Spread the love