पुलिस ने बताया कि एक गांव की निवासी नाबालिग लड़की तेजगढ़ स्थित डेयरी पर बीते वर्ष 10 अप्रैल को दूध देने गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 87/2024 धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि लड़की सितंबर माह में ही बरामद कर ली गई थी, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद यादव, कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी और हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह के साथ पहुँच कर मियाचक से मुकदमे से संबंधित आरोपी गणेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

Author: fastblitz24



