Fastblitz 24

औरंगाबाद में 5 नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम बालिराम, कृष्ण पाल, मिथिलेश यादव, नरेश राम और छोटू सिंह हैं। इनमें से पहले पकड़े गए चार आरोपी औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये माली और नवीनगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पकड़े गए।

इनकी गिरफ्तारी आठ मार्च को नवीनगर थाना में दर्ज एक मामले से जुड़ी है। उस दिन 10-12 नक्सली, पुलिस की वर्दी पहनकर, उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के क्लर्क से वसूली करने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार कृष्ण पाल और नरेश राम के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन राइफल, एक देशी बंदूक, 13 कारतूस, एक वॉकी-टॉकी, सात वर्दियाँ और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज