मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश चंद्र ऊमर को बुधवार तड़के लगभग 2 बजे सीने में तेज दर्द हुआ। परिवार वाले उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बीएचयू ले गए, जहाँ इलाज के दौरान सुबह लगभग 4 बजे उनका निधन हो गया।
मृतक की चार बेटियां और एक बेटा है। 18 मार्च को उनकी बेटी की शादी होनी थी। निधन की खबर सुनते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी और छोटा भाई परिवार सहित उज्जैन दर्शन के लिए गए थे, सूचना मिलते ही वे निजी वाहन से घर वापसी के लिए निकल पड़े हैं। वहीं, रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना लगा हुआ है।


Author: fastblitz24



