Fastblitz 24

रमजान में सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटी गई रमजान किट, इमामे ज़माना वेलफेयर ट्रस्ट की पहल

नगर में हुई इस कार्यक्रम में करीब 125 लोगों को एक महीने का राशन ईद के मौके पर वितरित किया गया। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने कहा कि हमारी संस्था गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी है और आगे भी रहेगी।

राशन किट में चावल, आटा, दाल, मसाले, रिफाइंड ऑयल समेत तमाम वो सामान हैं जिनसे जरूरतमंद आराम से ईद का त्योहार मना सकें, रखा गया है। संस्था इससे पहले नगर में कंबल वितरण, शादी के मौकों पर आर्थिक सहायता, इलाज शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, इस मुहिम के तहत कर चुकी है। कोरोना काल में राशन किट, वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर जनता को जागरूक करने का काम भी संस्था के बैनर तले हुआ है

संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने आगे बताया कि “जब से उन्होंने ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट की नींव डाली है, उस समय से प्रण लिया है कि हम गरीब जरूरतमंदों के लिए बिना जाति-धर्म के भेदभाव के हमेशा खड़े हैं। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम ऐसे ही निरंतर करते रहेंगे। इसी मुहिम के तहत ‘रमजान पर हर घर पहुंचे खुशियां’ को लेकर संस्था पूरे रमजान जौनपुर के अलग-अलग जगहों पर जाकर रमजान किट का वितरण पिछले बारह वर्ष से कर रही है”

कार्यक्रम में संस्था से सैय्यद सरदार नवाब, सैय्यद कबीर जैदी, सैय्यद हुमांयू ज़ैदी, शकील गाजीपुरी, सैय्यद सकलैन जैदी, सैय्यद लाडले, सैय्यद ईमरान ज़ैदी, सैय्यद मेहदी, सैयद अली जैदी, मोहम्मद नवाज जैदी, जहांगीर जैदी, सैयद नजमुल हसन, परवेज जैदी आदि लोगों का सहयोग रहा और देश भर में अमन-चैन की शमा रौशन रहे, इसकी सबने दुआ की।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज