Fastblitz 24

मस्जिदों में ही अदा करें अलविदा जुमा की नमाज: मौलाना

जौनपुरजिला प्रशासन द्वारा अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अदा करने की इजाजत न देने के बाद धर्म गुरुओं द्वारा जोहर के वक्त अलविदा जुमा को पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज़ नजदीकी मस्जिदों में अदा करने की अपील की जाने लगी है।

अभी तक नगर में अलविदा जुम्मा को शिया समुदाय द्वारा शेर मस्जिद और सुन्नी समुदाय द्वारा अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद में विशेष नमाज अदा करने की परंपरा रही है। परिसर में पर्याप्त जगह न होने के कारण नमाजी सड़कों पर नमाज़ अदा करते आ रहे थे। प्रशासन इसको शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए साफ सफाई और सुरक्षा के लिए बाकायदा इंतजाम करता रहा है।

प्रशासन के इस फैसले के बाद शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफूज़ूल हसन खां ने शिया समुदाय से अपील की है कि लोग अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। साफ-सफाई बनी रहेगी और सभी को नमाज पढ़ने में सुविधा होगी।

मौलाना महफूज़ूल हसन खां ने सभी से प्रशासन का पूरा सहयोग करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे समुदाय की छवि प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन और भाईचारे का पैगाम देता है, इसलिए हमें किसी भी तरह की अफवाहों या गलतफहमियों से बचना चाहिए और शांति-सद्भाव बनाए रखना चाहिए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love