Fastblitz 24

नाबालिग सगी बहनों से संबंध बनाना चाहता था सराफ, छोटे भाइयों ने मिलकर कर दी हत्या

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, रईसनगर ढाल तहसीनगंज निवासी गोलू, विनय कुमार और हंसराज को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गोलू और विनय ने बताया कि दोनों किशोरियां मौसेरी बहनें हैं। सगी बहनों ने सराफ से ब्याज पर रकम ली थी। रकम वापस न कर पाने पर सराफ दोनों पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। बहनों ने यह जानकारी उन्हें दी। दोनों ने साथी हंसराज को बुलाया और हत्या की साजिश रच डाली

18 मार्च को रूप नारायण सोनी दुबग्गा स्थित सीता विहार कॉलोनी में ताड़ी खाना रोड पर पवन ज्वेलर्स नाम की अपनी दुकान पर पहुंचे थे। शाम के समय सराफ सगी बहनों के घर ब्याज मांगने के बहाने पहुंच गए। आरोपियों ने बताया कि सराफ घर में घुसते ही सगी बहनों पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगे। उधर, साजिश के तहत गोलू, विनय और हंसराज घर में पहले से मौजूद थे। सगी बहनों के आवाज देने पर तीनों वहां पहुंच गए और सराफ पर ईंट से हमला कर दिया।

आरोपियों ने मिलकर रूप नारायण की हत्या कर दी। किसी को शक न हो, इसके लिए निजी एंबुलेंस में शव रखकर मड़ियांव इलाके में पहुंचे। घैला पुल के पास सन्नाटा देखकर एंबुलेंस से शव निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया और वापस लौट आए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एंबुलेंस बरामद कर लिया है

आरोपियों ने सराफ के पास से ज्वैलरी शॉप की चाभी ले ली थी। वारदात के बाद सभी ज्वैलरी शॉप पहुंचे और दुकान का ताला खोलकर सारा जेवर समेट लिया। किसी को शक न हो, इसके लिए बाहर से ताला भी बंद कर दिया। 19 मार्च को सराफ के दामाद नागेंद्र जब दुकान पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 143 ग्राम सोना, पांच किलो 208 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि सगी बहनों की मां ने सराफ के पास रकम लेने के बाद जेवर गिरवी रखा था। सराफ अक्सर ब्याज की रकम लेने के लिए सगी बहनों के घर जाते थे। रूप नारायण ब्याज देने का भी दबाव बना रहे थे। इससे परेशान होकर आरोपियों ने वारदात की साजिश रची। उल्लेखनीय है कि सराफ 18 मार्च को घर से दुकान जाने के लिए निकले थे और तब से लापता थे। रविवार रात में मड़ियांव में घैला पुल के पास उनका शव मिला था। 20 मार्च को सर्राफ के बेटे नीलेश ने चौक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love