घटना कनिहार झूंसी चौराहे के पास हुई। प्रयागराज की ओर जा रहे कबाड़ से लदे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर स्कूटी को चपेट में ले लिया। इस दौरान स्कूटी सवार ट्रैक्टर के चक्के के नीचे फंस गया।
घायल युवक दर्द से कराहता रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने उसे निकालने का प्रयास किया। काफी कोशिशों के बाद जब सफलता नहीं मिली, तो जेसीबी मशीन मंगवाई गई। घंटों की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका।

पुलिस ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Author: fastblitz24



